रांची: केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बैठक हुई. राज्यसभा चुनाव को लेकर बात हुई जिसके बाद झामुमो ने साफ कर दिया है कि उम्मीदवार उन्ही का होगा. राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा के लिए शिबू सोरेन अधिकृत किया गया है. माना जा रहा है कि झामुमो के इस फैसले से कांग्रेस को झटका लग सकता है. कहा जा रहा है झामुमो ने जो फैसला लिया है उसकी जानकारी सोनिया गांधी को देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद दिल्ली जाएंगे. झामुमो के फार्मूले के तहत राज्यसभा में झामुमो का उम्मीदवार होगा.
उसके बदले में झामुमो मांडर उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी. झामुमो ने साफ कर दिया है कि झारखंड के राज्यसभा चुनाव में उनका ही उम्मीदवार होगा. उनके इस फैसले से दोनों दलों के बीच खटास भी आ सकती है. इससे पहले झारखंड कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली गए थे वहां ये फैसला किया था कि किसी अल्पसंख्यक को उम्मीदवार बनाया जाएगा. अब उन नेताओं की कवायद को झटका लगा है. पार्टी की ओर से कौन राज्यसभा का उम्मीदवार होगा इसके लिए शिबू सोरेन अधिकृत किया गया है. माना जा रहा है कि पुराने नेता सुप्रियो भट्टाचार्या का नाम भी चर्चा में है तो अन्य नामों के साथ इस नाम पर भी चर्चा होगी. अंतिम फैसला दिशोम गुरु शिबू सोरेन को लेना है.