जामताड़ा : बांग्ला भाषा समुदाय का महत्वपूर्ण त्यौहार सिझानो आज जिले भर में मनाया जा रहा है. सिझानों को लेकर आज मछली की मांग बहुत ज्यादा होती है, जिसके कारण बुधवार को मछली का बाजार में रौनक दिखाई दिया. शहर से लेकर गांव तक मछली ही मछली नजर आ रहा है. जिला मुख्यालय में रोज लगने वाले दुकानों के अलावा सैकड़ो की संख्या में अतिरिक्त दुकानें लगाई गई है. सभी महत्वपूर्ण सड़कों, चौराहों पर विशेष मछली का दुकान लगाकर ग्राहकों को सुविधा प्रदान किया जा रहा है. बांग्ला भाषी समुदाय के लोग इस दिन मछली की खरीदारी करते हैं और विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाते हैं जिसे आज नहीं खाया जाता है बल्कि इसे कल खाया जाएगा. मछली की मांग ज्यादा होने के कारण जहां आज उपलब्धता भी बढ़ाई गई है वहीं इसके दाम में भी तेजी नजर आ रही है. आमतौर पर डेढ़ सौ से लेकर साढ़े 3 सौ रूपये तक प्रति किलो के हिसाब से बर्फ वाला मछली और लोकल तालाब तथा डैम का मछली बाजार में उपलब्ध है. इसके अलावा गोल्दा चिंगड़ी, इलिश माछ, पंपलेट आदि भी लोगों का प्रमुख मांग में शामिल है, जिसे यहां के दुकानदार बंगाल से आयात कर पूरा करते हैं. सुबह से ही मछली दुकान पर काफी भीड़ बनी रही है जो अभी भी बदस्तूर जारी है.
इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन : हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सस्पेंड, 15 जिलों में धारा 144 लागू