नई दिल्ली : यदि आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, सोने की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट देखी जा रही है. 27 सितंबर, 2023 को भी सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में सोना खरीदने का आपके पास अच्छा मौका है. बीते दिनों सोने की कीमतों में काफी तेजी देखी गई थी, मगर दो दिनों से सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. आज बुधवार की सुबह सोने के भाव गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में सोना खरीदने से पहले एक बार कीमत जरूर चेक कर लें.
क्या है सोने का भाव
पिछले 24 घंटों में पीली धातु की कीमतों में 220 की गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट सोने की कीमत 59,730 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 54,750 रुपये प्रति 10 ग्राम ट्रेड कर रहा है. देश के विभिन्न शहरों में सोने की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने के दाम 55,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. कोलकाता की बात करें तो यहां 22 कैरेट वाला गोल्ड का रेट 54,950 रुपये प्रति दस ग्राम बीते दिनों की तरह ही आज भी देखा जा रहा है. वहीं, मुंबई में 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 54,950 रुपये ट्रेड पर आज भी स्थिर बना हुआ है. चेन्नई में 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है.