Patna : पटना में स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूय ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) के एक छात्र का शव बंद कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह BIT मेसरा के हॉस्टल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां रहने वाले अन्य छात्रों ने कमरे मे फांसी के फंदे से लटके छात्र की बॉडी को देखा. घटना की जानकारी तुरंत हॉस्टल प्रबंधन ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को फंदे से उतार कर पॉस्टमाट्म के लिए भेज दिया.
मृतक की पहचान 19 वर्षीय रौनित कुमार के रूप में हुई है, जो BIT कॉलेज के BCA फर्स्ट ईयर का छात्र था. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा की कमरा अंदर से बंद था, जिसके चलते दरवाजे को तोड़ना पड़ा. कमरे की स्थिति और अन्य साक्ष्यों की जांच के लिए FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया.
सचिवालय DSP-1 अन्नू कुमारी ने बताया कि प्राथम दिष्टी से यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. रौनित कुछ दिनों से डिप्रेशन में था, जिसके कारण संभवतः उसने यह कदम उठाया. घटना के बाद से BIT के छात्रों और स्टाफ में शोक का माहौल है. परिजनों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
Also Read : बिना OTP मोबाइल किया हैक और उड़ा लिए 10 करोड़
Also Read : मरीन ड्राइव पर अचानक जल उठी वैन, लोगों ने कूदकर बचाई जान
Also Read : पूर्व CM चंपाई सोरेन के PA चंचल गोस्वामी का बंगला कराया गया खाली
Also Read : बोकारो स्टील प्लांट का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी
Also Read : जमशेदपुर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं, फिर हुई सेंधमारी
Also Read : पड़ोसी के घर मिला लापता नाबालिग का श’व, सनसनी
Also Read : सेहत के लिए वरदान हैं ये बीज, महिलाएं जरूर करें इनका सेवन
Also Read : अगर भर दिया समय पर बिजली बिल तो मिलेगी ये छूट… जानें