रांची : मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में झारखंड में कई जगहों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. कई जगहों पर बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर तेज हवा चलने की भी आशंका है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, इसका सबसे ज्यादा असर बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, जामताड़ा और पलामू जिले के कुछ हिस्सों में दिखेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षा के मद्देनजर अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सतर्क और सावधान रहें, सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ के नीचे न खड़े हों, बिजली के खंभे से दूर रहें, किसान अपने खेतों में न जाएं. मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.

ये भी पढ़ें : आशीष मिश्रा गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस बरामद

ये भी पढ़ें : झारखंड की नाक है दुमका सीट, झामुमो इसे कभी कटने नहीं देगी: बसंत सोरेन

Share.
Exit mobile version