रांची। मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक 23 से 28 मई तक राज्य के कई इलाकों में कुछ हल्के से मध्यम जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 और 26 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिम पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले तथा दक्षिण-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है। 24 मई को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी बारिश की संभावना है।
वहीं मौसम केंद्र ,रांची ने 23 मई से लेकर 25 मई तक तेज हवा के साथ-साथ वज्रपात की संभावना जतायी है। आज यानी 23 मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं, 24 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जतायी है।इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा 25 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग और दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात होने की संभावना जतायी है।