रांची : पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के लगभग सभी हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है. रविवार को रांची, गढ़वा-पलामू, खूंटी व सिमडेगा में छिटपुट बारिश हुई. रिमझिम फुहार से मौसम सुहाना हो गया है. सोमवार को भी रांची व आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा चल सकती है. 6 व 7 मार्च को राज्य के मध्य और दक्षिणी भाग में बारिश हो सकती है.

झारखंड में 7 मार्च तक मौसम में बदलाव होता रहेगा. 8 मार्च से मौसम साफ हो जायेगा. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दो दिनों की अपेक्षा अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है, लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो गयी है. मौसम केंद्र के मुताबिक, 4 मार्च को राजधानी का मौसम साफ रहेगा. वहीं 5 को कहीं- कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. लेकिन 7 मार्च को राजधानी में बारिश होने की संभावना है. राजधानी रांची के आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Share.
Exit mobile version