देवघर: जिले में दाना तूफान के कारण पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस संदर्भ में डीसी विशाल सागर ने सभी प्रखंडों के सीओ और बीडीओ को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि खराब मौसम में बारिश और वज्रपात की संभावना है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष निगरानी रखी जा सके. किसी भी आपात स्थिति में अधिकारियों को वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया है.
आंधी तूफान के कारण रास्तों के अवरुद्ध होने पर त्वरित कार्रवाई करने की भी निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के ढहने की संभावना को देखते हुए, अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को आश्रय की समस्या होने पर निकटवर्ती स्कूल, पंचायत भवन या अन्य उपयुक्त स्थानों पर राहत शिविर की व्यवस्था की जा सके. डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि वे खराब मौसम में अपने घरों में रहें और विशेष परिस्थिति में ही बाहर निकलें.