Joharlive Team
देवघर। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कन्वर्जेन्स कमिटी एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, किशोरी बालिकाओं के लिए चलाये जा रहे योजना, वन स्टाॅप सेन्टर, महिला शक्ति केन्द्र योजना, स्वाधार गृह योजना की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए वर्तमान में योजनाओं के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कोरोना संक्रमण काल में सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। वर्तमान में अतिमहत्वपूर्ण है कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सही मायने में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती प्रदान करें। साथ हीं देवघर जिला अन्तर्गत घटते लिंगानुपात को देखते हुए बेहतर रणनीति बनाते हुए कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि इस आंकड़े को बेहतर बनाया जा सके। वहीं बैठक के दौरान किशोरी बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त जानकारी दी गयी कि वर्तमान में जिला अन्तर्गत 318 किशोरी बालिकाओं को चिन्ह्ति किया गया है, जिन्हें जल्द हीं योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, के संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि देवघर जिला अंतर्गत रहने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं के पोषण में सुधार एवं बेहतरी हेतु आपसी समन्वय व बेहतर नीति बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सही मायनों में देवघर जिला को कुपोषण मुक्त जिला बनाया जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सफल संचालन हेतु जिलां टास्क फोर्स के सदस्यों को अभियान को व्यापक स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेशित किया कि जिला, प्रखण्ड, पंचयात स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार, कार्यशाला, चैपाल कराया जाय, बैनर पोस्टर के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कराया जाय, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक और सजग किया जा सके।
इसके अलावा उपायुक्त ने दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु जितने आवेदन आ रहे है सभी का सिविल सर्जन के माध्यम से सत्यापित कराने के उपरांत ही निर्गत करे ताकि किसी भी गलत व्यक्ति इसका लाभ ना मिल सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी देवघर फिलब्यूस बारला, प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणो सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला पंचायती राज पदाधिकरी परमेश्वर मुण्डा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा एवं जिला स्तरीय गठित समिति के सदस्य व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।