रांची। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा सेना की जमीन से जुड़े मामले में कार्रवाई के बाद से बिल्डरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जांच के दौरान कई बड़े लोगों का नाम सामने आया है। इससे संबंधित ईडी के अधिकारियों में साक्ष्य भी एकत्रित कर चुके है। जल्द उनलोगों से भी इस मामले में ईडी पूछताछ कर सकती है। वहीं, पूरे मामले में रांची में कार्यरत रहे IAS अफसर भी ईडी के रडार पर भी है, जिनसे जल्द ईडी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है।मालूम हो कि शुक्रवार की रात 11:30 बजे ईडी की टीम छापेमारी के बाद वापस लौट गई।
लेकिन, सूचना के अनुसार कई जगहों पर छापामारी अभी भी जारी है। छापेमारी में ईडी के साथ अहम दस्तावेज लगे हैं। सेना की 4.55 एकड़ जमीन की खरीद में फर्जीवाड़ा के केस के जरिए मनी लाउंड्रिंग की जांच कर रही ईडी को बुंडू इलाके में एक ही दिन में 1457 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े साक्ष्य भी मिले हैं। इस मामले में रांची के पूर्व सब रजिस्ट्रार घासीराम पिंगुआ ने पूछताछ में बड़े अधिकारियों की भूमिका की बाते ईडी अधिकारियों को बतायी है। पिंगुआ ने बताया है कि तत्कालीन डीसी के आदेश पर एक ही रात में वन भूमि और गैरमजरूआ जमीन की रजिस्ट्री हो गई थी। इसके अलावा भी पूछताछ में कई बड़ी मछलियों का नाम बताया गया है। जिसको ईडी की तरफ से जल्द समन भेजा जायेगा।