पटना: बिहार में कभी भी राजनीतिक उलटफेर हो सकता है. महागठबंधन टूट की कगार पर पहुंच गया है. इसका ताजा उदहारण गणतंत्र दिवस के मौके पर देखने को मिला. एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक साथ शामिल हुए. पर दोनों नेताओं के बीच दूरी देखने को मिली. दोनो एक मंच पर तो थे पर दोनों दूसरे से काफी दूर बैठे हुए दिखे.
साथ ही जहां नीतीश कुमार बैठे हुए थे वहां उनके नाम का पोस्टर लगा हुआ था वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आगे कोई भी पोस्टर नहीं लगा हुआ दिखा. इससे यह बात तो साफ हो गई है कि दोनो नेताओं के बीच दरार की खबरें सही हैं. इससे पहले लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पहले ही अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं.