रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में इस हफ्ते एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई जिलों में इस हफ्ते 24 और 25 फरवरी को बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गयी है. जानकारी के अनुसार 24 और 25 फरवरी को हल्के के माध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया. हालांकि आज यानि सोमवार को झारखंड के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा, दिन में धूप रहेगी. वहीं इससे पहले रविवार को भी रांची समेत झारखंड अन्य जिलों में बादल देखने को मिले. वहीं उत्तर पूर्वी, दक्षिणी और मध्य भागों में गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को भी मिली. अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले तीन दिन न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है.

अधिकांश जिलों में 10 डिग्री से ऊपर रहने लगा तापमान 

हालांकि अब धीरे-धीरे ठंड से राहत मिलने लगी है. सुबह और शाम छोड़ दें, तो दिन के धूप में गर्मी महसूस होने लगी है. झारखंड के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहने लगा है. वहीं तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. इस कारण धूप में गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ का फिर दिखेगा असर 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होगा. इसी वजह से 22 फरवरी को दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की चपेट में होगा. इसका असर झारखंड पर भी पड़ेगा. झारखंड के कुछ जिलों में 23 फरवरी से ही बादल छाने लगेंगे. वहीं 24-25 फरवरी को कई इलाकों में बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Share.
Exit mobile version