रामगढ़: रामगढ़ जिले में होटल मालिक के घर हुई भीषण चोरी का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए लगभग 15 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और हीरे के जेवरात बरामद किए हैं. इस घटना के तार मध्य प्रदेश से जुड़े पाए गए हैं, और पुलिस को आरोपी के बारे में अहम जानकारी मिली है.
घटना के बाद पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया. टीम ने जब मामले की छानबीन शुरू की, तो पता चला कि चोर ने सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुँचाया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके. लेकिन मोहल्ले में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों ने उसकी गतिविधियों को कैद कर लिया, जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान में मदद मिली.
पूछताछ में पता चला कि चोर होटल के पुराने कर्मचारी आनंद धानक थे, जो मध्य प्रदेश के सागर जिले के निवासी हैं. होटल मालिक संजीव चड्ढा ने पहचानने के बाद पुलिस को बताया कि आनंद धानक ने होटल के ऊपरी तल्ले में स्थित उनके घर के छत के रास्ते घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर ने घर के अलमारी और लॉकर को तोड़कर करीब 20 लाख रुपये नकद और आभूषण चुरा लिए थे. घटना के बाद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक टीम भेजी और वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से आनंद धानक को गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए 14,31,120 रुपये नकद और अन्य जेवरात बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि इस वारदात का खुलासा 48 घंटे के अंदर किया गया है.