जामताड़ा : एक सप्ताह पूर्व धनबाद झरिया के मसाला व्यवसायी की गाड़ी से चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वहीं एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इतना ही नहीं उसके पास से चोरी गए राशि को भी बरामद किया गया है. बता दें कि 8 अक्टूबर को कृष्णा कुमार साव के वाहन से जामताड़ा थाना क्षेत्र के दुमका रोड स्थित विजय भण्डार के सामने खड़ी स्वीफ्ट डिजायर वाहन से करीब सात लाख रुपए चोरी कर लिया गया था. जिसकी शिकायत जामताड़ा थाना में की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मसाला व्यवसायी के चालक मोहित कुमार सिंह और कृष्णा कुमार साव बकाया राशि की वसूली करने के लिए धनबाद से जामताड़ा नारायणपुर, करमाटांड, दुमका जिला जरमुण्डी होते हुए जामताड़ा शहर के दुमका रोड स्थित विजय भण्डार पहुंचे थे. जहां विजय भण्डार से पैसा लेने के लिए चालक एवं वादी गाड़ी से उतरकर दुकान में गये. इसी बीच गाड़ी में रखा हुआ लगभग सात लाख रूपया चोरी हो गया. जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया. जिसमें वाहन के ड्राइवर और उनका साथी मोनू के द्वारा रुपय की चोरी की थी. टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में चालक मोहित कुमार सिंह से जब गहन पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि अपने साथी मोनू राउत के द्वारा योजना बनाकर उक्त राशि की चोरी की गयी. जिसे वह धनबाद स्थित अपने घर में छुपाकर रखा है. गिरफ्तार करने के बाद टीम ने धनबाद स्थित उसके घर से चोरी गई राशि 6, 77,000 रुपए बरामद किया. वहीं मोनू राउत फरार है.
रांची : देवघर हवाई अड्डे पर सुरक्षा उल्लंघन के मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे…
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सभी निजी, सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों को आज…
🐏 मेष :- समय अच्छा है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
This website uses cookies.