राजकोट : गुजरात के राजकोट से बड़ी खबर है, जहां 100 ग्राम चांदी की चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में राजकोट पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं, चांदी की चोरी के आरोप में वेस्ट बंगाल के दो कारीगरों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला

इस संबंध में पुलिस की मानें तो एक कारीगर राहुल शेख को भावनगर रोड पर आभूषण बनाने वाली इकाई एमबीएस ऑनर्मिट्स से 100 ग्राम चांदी चोरी करने की कोशिश करते समय कथित तौर पर पकड़ा गया था. पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को उसकी शिफ्ट खत्म होने के बाद वह यूनिट छोड़ रहा था. अधिकारियों ने बताया कि यूनिट के सुरक्षा गार्ड पुष्पराज द्वारा चांदी के साथ पकड़े जाने के बाद राहुल अपनी कारीगर साथी मीनू शेख को चांदी दे चुका था. मीनू राजकोट में एक अन्य आभूषण बनाने वाली यूनिट में काम करती थी. पुलिस ने कहा कि इसके बाद राहुल को मीनू को एमबीएस ऑनर्मिट्स यूनिट में बुलाने के लिए मजबूर किया गया, जहां कथित तौर पर 13 लोगों ने दोनों की बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा गार्ड, इकाई के मालिक, तीन प्रबंधकों और उसी इकाई में काम करने वाले आठ अन्य कारीगरों ने बारी- बारी से दोनों को लकड़ी के डंडों और फाइबर पाइप से पीटा. बाद में उन्होंने शुक्रवार को लगभग 1 बजे दोनों को यूनिट की पहली मंजिल पर एक कमरे में बंद कर दिया था. पुलिस ने बताया कि एमबीएस ऑनर्मिट्स के मालिक सागर सावलिया और यूनिट मैनेजर विपुल उर्फ पिंटू मोलिया, हिमालय व धवल को हिरासत में लिया गया है. तन्मय मांझी व प्रदीप, दो श्रम ठेकेदार जिनके जरिए राहुल को एमबीएस ऑनर्मिट्स में रखा गया था उसे भी दोनों की पिटाई के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

Share.
Exit mobile version