चतरा: चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के करनी रोड में होटल शाही प्लेस स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में हथियार बंद चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने फ्लिपकार्ट ऑफिस में सेटर का ताला काट कर 4 लाख नगद समेत फ्लिपकार्ट का पार्सल और अन्य सामान लेकर फरार हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
ग्रामीणों के अनुसार इटखोरी थाना क्षेत्र के करनी रोड स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में चोरों ने बेखौफ तरीके से हाथ में हथियार लेकर अंदर घुसे और हथियार के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने 4 लाख नगदी सहित फ्लिपकार्ट का पार्सल पर अपना हाथ साफ किया है. घटना के संबंध में स्थनीय ग्रामीणों का कहना है कि चोरों के मन में पुलिस का कोई डर ही नहीं है. यही कारण है कि चोर खुलेआम हथियार लेकर रात में चोरी करने पर उतर आए हैं. हालांकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है.