पाकुड़: जिला मुख्यालय के सुदामा कॉलोनी में एक सीआरपीएफ हवलदार के बंद मकान में अज्ञात चोरों ने सोमवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आसपास के दो अन्य मकानों में भी घुसकर चोरी की. तीनों मकान मालिक घर से बाहर गए हुए थे. चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की, साथ ही मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई. जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ हवलदार अनादि प्रसाद साहा के मकान से चोरों ने स्कूटी, इन्वर्टर, बैटरी, टीवी सहित कई अन्य सामान चुरा लिए. इसके अलावा, किशोर कुमार के मकान से भी अलमारी और बक्से तोड़कर कई सामान चुराए गए हैं. बताया जा रहा है कि हवलदार कोटा में ड्यूटी पर हैं और इस समय उनका मकान ताला बंद था. वहीं, किशोर कुमार दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने परिवार के साथ पैतृक गांव महेशपुर प्रखंड के रोलाग्राम गए हुए थे.

इसी तरह, पास के अधिवक्ता पिंटू दास के मकान में भी चोरी हुई है. उन्होंने भी इस मामले की सूचना नगर थाने को दी. एक ही रात में तीन मकानों में हुई चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाए हैं, और उनका कहना है कि चोरों में पुलिस का भय नहीं रह गया है, जिसके कारण वे बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं. नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि दोनों मकान मालिक अपने परिजनों के साथ बाहर गए थे, और चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया. उन्होंने कहा कि दोनों मकान मालिक को सूचना दी गई है, और लिखित आवेदन मिलने के बाद यह स्पष्ट होगा कि क्या-क्या चोरी हुआ है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि चोरों का सुराग मिला है और उन्हें जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में लाया जाएगा.

Share.
Exit mobile version