गुमला: रायडीह थाना क्षेत्र के कुलमुंडा कांसीटोली गांव में छोटे भाई संतोष सदलोहार ने अपने ही बड़े भाई मुनेश्वर सदलोहार की हत्या कर दी है। हत्या के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर हॉस्पिटल भेज दी है।

वहीं गुमला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना स्थल से घटना में इस्तेमाल खून से सनी टांगी और लाठी भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि कोविड जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।

घटना के डेढ़ घंटे तक तड़पते रहा मृतक

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक 24 वर्षीय मुनेश्वर सदलोहार अक्सर शराब के नशे में अपने माता-पिता और छोटे भाइयों के साथ मारपीट करता था। गुरुवार रात भी वह मारपीट कर रहा था। इससे नाराज छोटे भाई 19 वर्षीय संतोष सद्लोहार ने पहले लाठी से पीटा, फिर टांगी से उसके सिर हमला कर दिया। इसके बाद भाई को मृत समझ कर वहां से भाग गया। लगभग डेढ़ घंटे तक बड़ा भाई इलाज के अभाव में तड़पते रहा और आखिर में दम तोड़ दिया।

कल बड़े भाई ने कपड़ा विवाद पर छोटे भाई को मार दिया था

गुरुवार को गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र के ही परसा गांव में कपड़ा पहनने के विवाद पर बड़े भाई भाई रूपेश उरांव ने अपने ही छोटे भाई मुकेश उरांव की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक मुकेश दो दिन पूर्व ही उड़ीसा से मजदूरी कर व नए कपड़े लेकर वापस अपने गांव लौटा था।

Share.
Exit mobile version