रांची. रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना गुरुवार को सामने आई. यहां पर दवा लेने मेडिकल शॉप पर पहुंचा एक युवक दुकान के सामने ही बेहोश होकर गिर गया. लेकिन किसी ने बेहोश पड़े युवक को उठाने या अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. वहीं, मामले में जब पुलिस को सूचना दी गई तब मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

पूरा मामला रांची के पंडरा थाना क्षेत्र का है. युवक पिस्का मोड़ के समीप स्थित अजय मेडिकल हॉल में दवा लेने गया था, लेकिन अचानक युवक बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया. हैरानी की बात यह है कि आधे घंटे तक युवक बेसुध गिरा रहा, लेकिन वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उस युवक को छूने की जहमत तक नहीं उठाई. हालांकि, घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस भी युवक को उठाने से घबराती नज़र आई और काफी देर तक यूं ही युवक को देखती रही. आखिरकार युवक को ऑटो में लाद कर अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए दावा दुकानदार संतोष बताते हैं कि युवक मेडिकल स्टोर के पास आया लेकिन बगैर दावा मांगे ही बेहोश होकर गिर पड़ा.

दवा लेने पहुंचा था युवक
मामले में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार युवक दोपहर में दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पहुंच था. लेकिन दवा मांगने से पहले ही मेडिकल स्टोर के सामने ही गिर पड़ा. लेकिन युवक को उठाने की जहमत किसी ने नहीं की और न ही कोई उसकी मदद को आगे आया. ऐसे में युवक के अचानक गिर कर बेहोश होने को लेकर लोग तरह- तरह की बातें करते जरुर नज़र आए. ऊपर से कोरोना का खौफ ऐसा कि कोई मदद को आगे नहीं आया, लेकिन कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को जरूर दी. लेकिन पुलिस के आने और युवक को अस्पताल ले जाने की प्रकिया इतनी लंबी रही कि युवक की सांसों ने उसका साथ ही छोड़ दिया.

Share.
Exit mobile version