रांची : बुंडू थाना पुलिस ने अफीम लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके पास से 3 किलो 650 ग्राम अफीम बरामद किया गया है. एसएसपी को सूचना मिली थी कि 26 मई हजारीबाग से एक लड़का अफीम खरीदने के लिए बस पकड़कर बुंडू आया है. अफीम खरीद कर वापस बस से शाम तक हजारीबाग लौट जाएगा. सूचना के सत्यापन के बाद एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में राज्यपत्रित पदाधिकारी प्रशासक नगर पंचायत बुण्डू और थाना प्रभारी बुण्डू की एक टीम का गठन किया.
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनाहातू रोड पर ताऊ मोड़ के समीप चेकिंग शुरू किया. चेकिंग के दौरान ढाई बजे दिन में हुमटा की ओर से एक व्यक्ति पीठ पर बैग लेकर आ रहा था. पुलिस को देख वह भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर बैग के साथ उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान एक वन प्लस एंड्राइड मोबाइल, प्लास्टिक के थैली में काला रंग का गीला अफीम, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और 40,400 रुपया नगद कैश मिला. पूछताछ में उसने बताया कि उसके चाचा के साला का बुण्डू के डमारी में ससुराल है. उसके सासु मां की मदद से अफीम की खेती करने वाले हुमटा गाव, जड़ेया, आराडीह, गितीलडीह में किसानों से सपर्क कर 4 बार से अफीम खरीदारी की. जिसे अपने इलाके हजारीबाग में ले जाकर ऊंचे दाम पर बेच देता था.
इसे भी पढ़ें: स्ट्रीम बार गोलीकांड : हत्या से 12 घंटे के अंदर आरोपी अभिषेक सिंह गिरफ्तार, बिहार से रांची पुलिस ने पकड़ा