देवघर: जिले के पुनासी डैम में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया, जिसकी पहचान ब्रह्मदेव दास के रूप में हुई है. वह बड़ा मधुपुर का निवासी था और छठ महापर्व के दौरान अपने ससुराल पुनासी आया था. इस दौरान युवक ने डैम में नहाने का प्रयास किया, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन वह लंबे समय तक घर वापस नहीं लौटा. जब परिजनों ने खोजबीन की, तो उन्हें यह जानकारी मिली कि युवक पानी में डूब गया है. इस पर जसीडीह थाने को सूचित किया गया और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, अंधेरा होने के कारण पहले दिन युवक का शव नहीं मिल सका.
मंगलवार सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया, जिसमें एनडीआरएफ की टीम को डैम से युवक का शव बरामद करने में सफलता मिली. घटना के बाद स्थानीय विधायक नारायण दास और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.