गिरिडीह: बिरनी थाना (भरकट्टा ओपी) के द्वारपहरी निवासी भीमलाल मंडल ने रविवार लगभग 3:30 बजे द्वारपहरी निवासी शंभू साव पर तलवार से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल शंभू साव को आनन-फानन में ईलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह लाया गया, जहां ईलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी कर आरोपी युवक भीम लाल मंडल को भागने के क्रम में सरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
ये भी पढ़ें: बाबा साहब ने समाज में वर्ग के विभाजन को तोड़ सबको संविधान में समान अधिकार दिया: सुदेश महतो