रांचीः बुधवार की सुबह लोहरदगा से रांची आ रही ट्रेन से एक युवक ने रेलकर्मी दीपक केरकेट्टा का मोबाइल झपट लिया और चलती ट्रेन से कूद कर भागने लगा. फिर रेलकर्मी भी ट्रेन से कूद गया और मोबाइल चोर का पीछ करने लगा. करीब डेढ़ किलोमीटर भागने के बाद सरना टोली के पास बेसुध होकर युवक गिर गया और उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम अफान अंसारी है और रांची के कडरू इलाके के रहने वाले हैं.
मोबाइल चोर को पीछा करता रेलकर्मी सरना टोली पहुंचा तो चोर बेहोश पड़ा दिखा. इसके बाद रेलकर्मी ने चोर के पास से अपना मोबाइल ले लिया. इसी बीच रेलकर्मी को बाइक सवार दो पुलिसकर्मी दिखें और पूरी घटना की जानकारी दी और कहा कि डेढ़ किलोमीटर दौड़कर पकड़ा है.पुलिस वालों ने दी थाने को सूचना
पुलिसकर्मियों ने स्थानीय थाना अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पीसीआर की टीम पहुंची और बेहोश चोर को इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का आरोप पीट पीट कर की गई हत्या
वहीं, अफान अंसारी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है. हालांकि, पुलिस ने मृतक के पूरे शरीर की जांच करवाई है, लेकिन अफान के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. इतना ही नहीं, मृतक के गले पर भी कोई निशान भी नहीं मिला है. परिजनों की आशंका को देखते हुए अरगोड़ा थाना प्रभारी ने मजिस्ट्रेट को बुलाकर भी जांच करवाई, लेकिन शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं.
रेलकर्मी से जारी है पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए अरगोड़ा पुलिस ने रेलकर्मी दीपक को फिलहाल थाने में रखा है और पूछताछ की जा रही है. वहीं, रेलकर्मी दीपक ने कहा कि अरगोड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर कडरू सरना टोली के बीच कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उसकी जांच करने से सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि अफान के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है. वह दौड़ते दौड़ते गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई है.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.