अनगड़ा युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी की खबर से आहत होकर सोमवार को आत्महत्या कर ली। खबर के मुताबिक, हेसल कटहर टोली निवासी विजय महतो (22) दुमका स्थित मिनी टूल्स के थर्ड सेमेस्टर का स्टूडेंट था। पिछले पांच साल से उसका गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। ढाई साल पहले दोनों शादी करने की नीयत से अपने-अपने घर से भाग गए थे। उनके भागने के बाद इस मुद्दे पर गांव में पंचायत बैठी थी। दोनों पक्षों को उसमें बुलाया गया था। राय-विचार करने के बाद दोनों परिवार ने अपने बेटा-बेटी को अपने-अपने घर ले गए। उधर, कुछ दिनों पहले विजय को पता चला कि उसकी प्रेमिका की 18 अप्रैल को शादी हो रही है। इस खबर से वह काफी विचलित हो गया।
इसके बाद वह मानसिक तनाव के बीच दुमका से सीधे अपने घर आया। गांव में आने के बाद वह अपनी ओर से प्रेमिका शादी रुकवाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब सफल नहीं हो सका तो सोमवार को जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। वह पुसवा महतो का तीसरा नंबर पुत्र था। विजय महतो की प्रेमिका की सोमवार को ही शादी होनी थी। हजारीबाग से बारात आनेवाली थी। दूल्हा हजारीबाग का ही रहनेवाला है। इधर, प्रेमिका के घर में उसकी शादी की पूरी तैयारी चल रही थी। पूरा परिवार और पड़ोसी शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। प्रेमिका के घर में खुशी और उल्लास का माहौल था। लेकिन, प्रेमी की मौत की खबर मिलने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने फिलहाल उसकी शादी स्थगित कर दी है। अनगड़ा पुलिस ने प्रेमी के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रिम्स भेज दिया है।
मृतक विजय के परिजनों ने उसकी मौत के लिए उसकी प्रेमिका के परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रेमिका के पिता और अन्य परिजनों ने प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। इस मामले में मृतक प्रेमी विजय महतो के परिजनों ने अनगड़ा थाने में प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ शिकायत की है। इधर, अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जहर खाकर आत्महत्या करने का दिख रहा है। क्योंकि, विजय का शव उसके घर की ही छत से बरामद हुआ है।