West Champaran : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक बेहद दुखद खबर है, जहां मझौलिया थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप सहनी (27 वर्ष) नामक युवक की बॉडी रविवार को गन्ने के खेत से बरामद हुई है. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
बेरहमी से मार डाला
बताया गया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया वार्ड-12 निवासी प्रदीप बीते छह दिनों से लापता था, जिसकी बॉडी लालसरैया के ठरेसरी नहर के समीप गन्ने के खेत से पुलिस ने बरामद की है. अपराधियों ने उसके चेहरे को बुरी तरह कूच दिया है. उसके नाजुक अंगों को भी काट दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, बेतिया भेज दिया है. मामले की छानबीन व अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बीते एक जनवरी को जौकटिया के वार्ड-12 रामाज्ञा सहनी का पुत्र प्रदीप सहनी (27) दोस्तों के साथ नववर्ष की पार्टी मनाने के लिए घर से निकला था. तभी से वह गायब था. परिजन अपने स्तर से उसकी खोजबीन कर रहे थे. छह दिन बाद गन्ने के खेत की ओर ग्रामीण गये तो युवक की बॉडी दिखी. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर, गांव में जानकारी मिलते ही फैल गई. जिसे भी बॉडी मिलने के बारे में जानकारी मिली वह गन्ने के खेत की ओर भागा. इधर, पुलिस का कहना है कि शनिवार को उसकी बाइक बरामद की गई थी. बॉडी मिलने से थोड़ी दूरी पर पार्टी करने के निशान मिले हैं.
Also Read: भारत ने शुरू की दो नई Visa श्रेणियां, छात्रों को मिलेगी मदद…जानें कैसे
Also Read: पहाड़ से फिसलकर नदी में गिरी कार, 4 सवार की गई जान, दो लापता
Also Read: सुशील मोदी की जयंती पर उठी भारत रत्न देने की मांग
Also Read: चंद रुपयों की खातिर बहन का क्या कर डाला हाल… जानिये
Also Read: झारखंड में कल सरकारी छुट्टी, अधिसूचना जारी