Gorakhpur : जिले के हरपुर बुदहट इलाके में एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां कर दीं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला एक प्रेमिका की शिकायत के बाद सामने आया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर लिव इन में रखा था. युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से जांच की मांग की है. बता दें कि युवक ने प्रेमिका के साथ पहले दिन में कोर्ट मैरेज की और फिर रात में अपने परिवार के दबाव में दूसरी युवती से विवाह रचाया. विवाह के बाद उसने प्रेमिका से किनारा कर लिया और 15 दिन तक उसकी कोई खबर नहीं ली. जब प्रेमिका को उसकी दूसरी शादी की जानकारी मिली, तो वह युवक के घर पहुंच गई और तब जाकर सच सामने आया.
दो बार हुई गर्भवती
प्रेमिका ने बताया कि युवक पहले उसे लिव इन में रखा था. इस दौरान दो बार गर्भपात कराया गया, और फिर एक बच्चे को जन्म दिया, जिसे नर्स को सौंप दिया गया. जब युवती ने उससे पूछा तो उसने कहा कि वह बच्चे को कुछ समय बाद अपने पास रखेगा, लेकिन बच्चा कहां है, यह युवती को नहीं पता. सारा मामला सामने आने के बाद प्रेमिका को युवक के परिवार ने घर से निकाल दिया, और घरवालों ने उसके चरित्र पर सवाल उठाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए SP नार्थ ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अब यह देखना बाकी है कि पुलिस जांच में क्या खुलासा होता है और आरोपी युवक के खिलाफ कौन-कौन से कानूनी कदम उठाए जाते हैं.
Also Read : राजधानी में 20 हजार कैंडिडेट्स ने दी FLNAT की परीक्षा
Also Read : JAC के मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जल्द होगा जारी, इस माह से शुरू हो जाएगी कॉपियों की जांच