रांची : झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. 244 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं दो दर्जन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिए हैं. साथ ही मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए हैं. यह जानकारी झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर ने दी. वह पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में साल 2024 में नक्सल अभियानों का डेटा जारी कर रहे थे. पुलिस बोली-नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है.
सैक सदस्य से लेकर जोनल कमांडर तक हुए अरेस्ट
गिरफ्तार होने वाले नक्सलियों में 1 सैक सदस्य, 2 जोनल कमांडर, 6 सब जोनल कमांडर और 6 एरिया कमांडर शामिल हैं. वहीं, राज्य सरकार ने कुल 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
बड़ी गिरफ्तारियां
- जया दी उर्फ चिंता (SAC, Mao) – धनबाद, 13 जुलाई 2024
- शंभु गंझू उर्फ रवि गंझू (ZC, Mao) – गुमला, 4 जून 2024
- सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार (ZC, Mao) – पलामू, 9 अगस्त 2024
- आदेश कुमार गंझू (SZC, TPC) – चतरा, 6 जनवरी 2024
- शिवराज सिंह (SZC, JJMP) – लातेहार, 19 सितंबर 2024
- नेशनल भुईंया (SZC, Mao) – लातेहार, 30 मार्च 2024
24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
इसके अलावा, 2024 में 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें जोनल कमांडर और सब जोनल कमांडर शामिल हैं. इनमें मुख्य रूप से रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा (ZC, Mao) – गिरिडीह, 28 सितंबर 2024, नीरज सिंह खेरवार (ZC, Mao) – लातेहार, 5 जुलाई 2024 और सलमान उर्फ लोकेश (ZC, Mao) – लातेहार, 5 जुलाई 2024 शामिल हैं.
मुठभेड़ में मारे गए 9 नक्सली
नक्सलियों के खिलाफ हुई मुठभेड़ों में 9 नक्सली मारे गए. इनमें मुख्य रूप से सिंगराई उर्फ मनोज (ZC, Mao) – चाईबासा, 17 जून 2024, कांदे होनहगा (SZC, Mao) – चाईबासा, 17 जून 2024 व रादुंग बोदरा (AC, PLFI) – चाईबासा, 30 नवंबर 2024 शामिल हैं. वहीं, पुलिस ने कुल 123 हथियार बरामद किए, जिनमें से 35 पुलिस से लूटे गए हथियार थे.वहीं, 81 देशी हथियार बरामद किए गए. साथ ही, 5234 गोलियां, 246.40 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 13.39 लाख रुपये की लेवी की राशि भी बरामद की गई. नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 239 आईईडी भी पुलिस ने बरामद कर नष्ट किए.
Also Read: हथियार के साथ खलारी का बंटी गिरफ्तार, आलोक गिरोह के नाम पर फैला रखा था आतंक