रिपोर्ट : राजीव झा
जामताड़ा : साइबर अपराध को लेकर देश भर में बीते कई वर्षों से चर्चित रहा छोटा सा अल्प विकसित जिला जामताड़ा, साइबर पुलिस की पहल से अब बदलाव की ओर अग्रसर है. साइबर अपराध उन्मूलन के क्षेत्र में वर्ष 2023 अन्य वर्षो की अपेक्षाकृत सफलताओं से भरा माना जा सकता है. साइबर पुलिस के अथक प्रयास का ही नतीजा है कि इस बीते वर्ष में जहां मामले कम दर्ज हुए वहीं पुराने पेंडिंग केस का ज्यादा से ज्यादा निष्पादन किया गया और इस बीते वर्ष में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारियां भी अन्य वर्षो की अपेक्षा ज्यादा हुई है.
वर्ष 2022 में 78 मामले दर्ज किए गए जबकि, गिरफ्तारियां 145 हुई थी. 2023 में 75 मामले दर्ज हुए जबकि साइबर अपराध करते हुए 211 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया. वर्ष 2022 में इन साइबर अपराधियों के पास से 369 एंड्राइड मोबाइल फोन और 625 सिम कार्ड जप्त किए गए, जबकि वर्ष 2023 में 585 एंड्राइड मोबाइल और 948 सिम कार्ड जप्त किए गए. वर्ष 2022 में गिरफ्तार अपराधियों के पास से जहां 91 एटीएम कार्ड जप्त हुए. वहीं 2023 में 122 एटीएम कार्ड जप्त किए गए. जामताड़ा साइबर पुलिस के द्वारा वर्ष 2022 में 25 पासबुक, 8 चेक बुक, एक पोश मशीन, 10 पैन कार्ड, एक लैपटॉप, 25 आधार कार्ड, 51 मोटरसाइकिल और दो चार पहिया वाहन के साथ 678000 नगद जप्त किए गए. वही 2023 में 15 पासबुक, 13 चेक बुक, 12 पोश मशीन, दो लैपटॉप, 34 मोटरसाइकिल, 5 चार पहिया वाहन और नगद 22 लाख 39560 जप्त हुए.
साइबर डीएसपी मजरूल हौदा के कुशल नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार के बेहतर कार्य कुशलता के दम पर न सिर्फ साइबर अपराध की रोकथाम पर बेहतर कार्य किया गया, बल्कि इस मामले में उपलब्धियां भी अन्य वर्षो की अपेक्षा काफी अच्छी रही. जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी ने साइबर अपराध पर चर्चा करते हुए कहा कि ऑल ओवर इंडिया में हमारा पहले जो ग्राफ था वह बढ़कर छठे नंबर पर आ गया है और जनवरी-फरवरी की रिपोर्ट आते-आते उम्मीद करता हूं कि हम टॉप टेन की सूची से बाहर निकल जाएंगे. जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त करने की दिशा में हमारा पहल काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. साइबर अपराध की रोकथाम के लिए हम अपने फोर्स को हाईटेक करने की ओर अग्रसर हैं, इसके लिए नई-नई तकनीक और नए-नए सुविधाओं पर नजर रखी जा रही है. हम अपने पुलिस पदाधिकारी को अपडेट करने के साथ उन्हें नई तकनीक से जोड़ने और खासकर कन्वीक्शन पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कार्रवाई : हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल