रांची। झारखंड राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सीआरपीएफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सीआरपीएफ की टीम झारखंड पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर वर्ष 2022 में 22 नए सुरक्षा कैम्प(एफओबी) तैयार किये है। इन कैम्प द्वारा नक्सलियों की मांद तक पहुंचकर राज्य के सभी सिक्योरिटी वैक्यूम वाले इलाकों को कवर किया है। वहीं, झारखंड पुलिस एवं विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर सीआरपीएफ ने कई महत्वपूर्ण अभियान चलाए हैं। जिसमें ऑपरेशन डबल बुल, ऑपरेशन क्लीन स्वीप, ऑपरेशन ब्लैक पैंथर, ऑपरेशन थंडर स्टॉर्म, ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन स्कॉर्पियन महत्वपूर्ण एवं निर्णायक रहे हैं। इतना ही नहीं मात्र सीआरपीएफ द्वारा ही वर्ष 2022 में कुल 136 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है।
इन इन महत्वपूर्ण नक्सलियों की हुई है गिरफ्तारी
– नंदलाल मांझी उर्फ हितेश स्पेशल एरिया कमेटी भाकपा माओवादी (25 लाख)
– बलराम उरांव जोनल कमांडर भाकपा माओवादी( 10 लाख)
– भैरो गंझू उर्फ सेठा गंझू उर्फ भास्कर जोनल कमांडर टीपीसी
– सरयू अंगरिया सब जोनल कमांडर- दशरथ सिंह खेरवार सब जोनल कमांडर भाकपा माओवादी
– गोविंद बिरिजिया सब जोनल कमांडर (5 लाख ) भाकपा माओवादी- दिनेश राम उर्फ दिनेश जी और रवि जी सब जोनल कमांडर टीपीसी
– मारकुश नगेसिया एरिया कमांडर भाकपा माओवादी
– करमा उरांव एरिया कमांडर पीएलएफआई
– संतोष कंडुलना एरिया कमांडर पीएलएफआई ( लाख)
सरकार की नीति से प्रेरित होकर इन-इन नक्सलियों ने किया है आत्मसमर्पण
– विमल यादव उर्फ राधेश्याम यादव स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर भाकपा माओवादी (25 लाख)
– अमर गंझू उर्फ अमन गंझू उर्फ अरुण भोक्ता उर्फ अनिल गंझू रीजनल कमिटी मेंबर भाकपा माओवादी( 15 लाख ) व 4 लाख इनाम ( एनआईए)
– महाराज प्रामाणिक उर्फ राज उर्फ बबलू उर्फ अशोक जोनल कमांडर भाकपा माओवादी (10 लाख )
– सुरेश सिंह मुंडा जोनल कमांडर भाकपा माओवादी (10 लाख)
– लोदरो लोहरा एरिया कमांडर भाकपा माओवादी ( 2 लाख)
– विमल लोहरा उर्फ बिरसा पहन एरिया कमांडर भाकपा माओवादी
– जतरू खैरवार एरिया कमांडर भाकपा माओवादी (1 लाख)- संजय प्रजापति एरिया कमांडर जेजेएमपी (2 लाख)- कुलदीप गंजू एरिया कमांडर सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली
– लाका पाहन उर्फ विशाल सब जोनल कमांडर (पीएलएफआई)- चंद्रभान पाहन उर्फ चंद्रभान उरांव सब जोनल कमांडर भाकपा माओवादी ( 5 लाख )- दिनेश नगेशिया एरिया कमांडर भाकपा माओवादी ( 1 लाख )- काली मुंडा भाकपा माओवादी
– रिला कुमारी भाकपा माओवादी