Johar Live Desk : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस अब दुनिया के सबसे बड़े डेटा सेंटर का निर्माण करने की योजना बना रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह डेटा सेंटर गुजरात के जामनगर में बनेगा. इसका उद्देश्य बढ़ते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में बढ़ती मांग को पूरा करना है. इस डेटा सेंटर की क्षमता तीन गीगावॉट होगी, जो Microsoft के वर्जीनिया स्थित 600 मेगावॉट डेटा सेंटर से कई गुना बड़ी होगी. इस डेटा सेंटर के निर्माण पर लगभग 20 से 30 बिलियन डॉलर का खर्च आ सकता है.
बता दे कि इस डेटा सेंटर को पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित किया जा सकता है. इसके लिए एक बड़ा ग्रीन एनर्जी कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा, जो सोलर, विंड और हाइड्रोजन पावर उत्पन्न करेगा. इस परियोजना में एनवीडिया (Nvidia) के चिप्स का उपयोग किया जाएगा, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य तकनीकी जरूरतों को पूरा किया जा सके.
मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले ही 2020 में अपने खुदरा और टेलीकॉम कारोबार के लिए $25 बिलियन से अधिक जुटा चुकी है. इस निवेश में Meta, Google, Silver Lake, General Atlantic, KKR, Mubadala और PIF जैसी बड़ी कंपनियां शामिल थीं.
परियोजना रिलायंस के लिए एक बड़ा कदम
यह परियोजना रिलायंस के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है, क्योंकि इसके द्वारा भारत में AI के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. इसके अलावा, OpenAI, SoftBank और Oracle जैसे अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भी अमेरिका में AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए $500 बिलियन की योजना बनाई है. रिलायंस का यह डेटा सेंटर न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में तकनीकी उन्नति और व्यापार के नए अवसरों का मार्ग खोल सकता है.
Also Read : झारखंड में फिर गिर सकता है पारा… जानें आज के मौसम का मिजाज
Also Read : Rashifal, 24 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : शूटर के साथ चचेरे भाई ने दागी थी जमीन कारोबारी पर गो’लियां, SSP खोल गये सारा राज… देखें
Also Read : खेल के क्षेत्र में आज समृद्ध भविष्य झलकता है, इसे खेल में ना लें : आचार्य डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा
Also Read : पाकुड़ में भी याद किये गये नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Also Read : हजारीबाग के इस गांव में CBI की RAID, हड़कंप