नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव ने वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट ला दी है, जिसके चलते अमीरों की सूची में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले. केवल तीन व्यक्तियों की नेटवर्थ में वृद्धि हुई, जिनमें मार्क जकरबर्ग, एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग और डेल कॉरपोरेशन के माइकल डेल शामिल हैं.

पहले स्थान पर एलन मस्क, जुकरबर्ग का बढ़ा नेटवर्थ

 

 

 

 

 

मार्क जकरबर्ग ने 3.43 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ अपनी नेटवर्थ 206 अरब डॉलर तक पहुँचाई और इस तरह वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए. इस साल उनकी संपत्ति में कुल 78.1 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. वर्तमान में एलन मस्क 256 अरब डॉलर के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

मुकेश अंबानी को बड़ा झटका

वहीं, एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को भारी झटका लगा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ में 4.29 अरब डॉलर की कमी आई है, जिससे उनकी कुल संपत्ति 107 अरब डॉलर रह गई है. इस साल अंबानी की संपत्ति में कुल 10.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है.

17वें स्थान पर खिसके गौतम अडानी

गौतम अडानी, जो पहले तेजी से बढ़ते कारोबारी रहे हैं, उनकी नेटवर्थ भी 2.93 अरब डॉलर घट गई है, जिससे वे 100 अरब डॉलर के साथ 17वें स्थान पर पहुँच गए हैं. हालांकि, इस साल उनकी संपत्ति में 16.1 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी. इस घटनाक्रम ने दिखाया है कि वैश्विक आर्थिक हालात कैसे प्रभाव डालते हैं, और अमीरों की दौलत में अचानक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं. आगे चलकर देखना होगा कि ये रईस अपनी स्थिति को कैसे संभालते हैं.

Also Read: ICC Women’s T20 World Cup 2024 : आज न्यूजीलैंड के साथ भारत करेगा आगाज, जानें पाकिस्तान से कब होगी भिड़ंत

Share.
Exit mobile version