रांची। कोरोना काल खत्म होने के दो वर्ष बाद इस बार भव्य तरीके से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर तैयारी चल रही है। राजधानी के तमाम पूजा समिति बेहतर करने के प्रयास में जुटे है। लेकिन, इसी बीच एक बड़ा मामला सामने आ रहा है कि आर आर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति, रातू रोड का पंडाल निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया है। समिति के संरक्षक विक्की यादव, अध्यक्ष राहुल यादव समेत तमाम सदस्यों ने यह निर्णय लिया है।
समिति के संरक्षक विक्की यादव का कहना है कि प्रसाशन को इस पंडाल से परेशानी है, तो इस वर्ष दुर्गा पूजा नहीं होगा। सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर आरोप लगाया है कि झूठ का मामला बना कर धारा 107 के तहत नोटिस भेजा गया है। दुर्गा पूजा आयोजन समिति को 107 का नोटिस भेजकर पुलिस क्या दिखाना चाहती है।
हालांकि, इस मामले को लेकर रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के ग्रुप में थाना प्रभारी ममता कुमारी के रवैये को लेकर तरह तरह की चर्चा चल रही है। आर आर सपोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी से लेकर सदस्यों तक ने सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।