लखनऊ: यूपी के आगरा से एक मामला सामने आया है. यहाँ एक महिला पर भूत का साया बताकर तांत्रिक ने पहले उसे बुरी तरह झाडू से पीटा और फिर गर्म लाल चिमटे से दाग दिया. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला पर तांत्रिक द्वारा यातनाएं देने का आरोप है. जेठ-जेठानी अपनी बहू पर भूत प्रेत का चक्कर बताकर उसे अपने साथ फिरोजाबाद एक तांत्रिक के पास लेकर गए थे. आरोप है कि तांत्रिक ने युवती की झाडू से पिटाई लगाई. झाड़-फूंक करते हुए तांत्रिक ने महिला की पीठ और कमर पर गर्म चिमटे दाग दिए जिससे उसकी पीट और कमर पर निशान बन गए.
महिला की जेठानी ने भगत से मारपीट करने को मना किया तो तांत्रिक ने उसे भी मारने की धमकी दे दी. आगरा आने के बाद युवती ने अपने पति को आपबीती बताई. जिसके बाद पति और पीड़िता दोनों ट्रांस यमुना थाने में शिकायत करने पहुंचे. पुलिस ने घटना फिरोजाबाद की बताकर वहीं शिकायत करने की सलाह दी. बता दें कि पीड़ित महिला को कई दिनों से पेट दर्द और चक्कर आने की परेशानी थी. जेठ-जेठानी को लगता था कि देवरानी पर भूत प्रेत का साया है. महिला के पति की ट्रांसयमुना क्षेत्र में काज़्मेटिक की दुकान है. जेठ ट्रक चालक है.
महिला ने पुलिस से यह भी कहा कि एक हफ्ते पहले जेठ जेठानी उसे एक भगत के पास इलाज के लिए लेकर गए थे. जेठ ने कहा था कि भगत उसे बिलकुल ठीक कर देगा इस बात से देवरानी जाने को तैयार हो गई. दोनों जेठ जेठानी उसे अपने साथ फिरोजाबाद जिले में एक तांत्रिक के पास ले गए. महिला ने यह भी बताया कि तांत्रिक ने झाडू और थप्पड़ों से उसकी पिटाई की. गर्म चिमटे लगाना शुरू कर दिया जिससे पीठ में जलन होने लगी. पीठ पर चोट के कई निशान भी बन गए हैं.
वहीं पीड़ित महिला के पति कमलजीत ने बताया कि पत्नी के पेट और सिर में दर्द हो रहा था तो बड़े भाई भगत के पास ले गए थे. भगत ने चिमटा गर्म करके पत्नी के पीठ में मारे जिससे पत्नी बेहोश हो गई. पत्नी के होश में आने के बाद तांत्रिक ने फिर मारना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस शिकायत दर्ज कर फरार आरोपी भगत की तलाश कर रही है.
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
This website uses cookies.