चतरा : जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मेराग गांव निवासी बिरजू यादव की पत्नी सरिता देवी ने प्रतापपुर स्वास्थ केंद्र में 3 शिशुओं को जन्म दिया। जन्म लेने वाले शिशु में दो पुत्र तथा एक पुत्री है। हालांकि जन्म के बाद प्रसूता के साथ साथ तीनों शिशु को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। जहां तीनों शिशुओं को एसएनसीयू में रखा गया है।
शिशु के स्वस्थ का मॉनिटरिंग कर रहे चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार एवं डॉ. उत्तम और डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि दोनों पुत्र का वजन 1 किलोग्राम तथा बच्ची का वजन 800 ग्राम है। डॉ. पंकज ने बताया कि दोनों शिशुओं की हालत स्थिर है, परंतु बच्ची का पल्स रेट लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। फिलहाल तीनों शिशु सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि शिशु की देख रेख के लिए एएनएम लाजवंती कुमारी और पुष्पा कुमारी को रखा गया है। एक महिला के द्वारा 3 शिशु को जन्म देने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी चतरा की रहने वाली महिला ने रिम्स में पांच बच्चों को जन्म दिया था। हालांकि चार बच्चों की मौत हो गई थी।