हजारीबाग: राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिन जंगली हाथियों के गांवों में घुसकर उत्पात मचाने की खबरें आती रहती है. ताजा मामला में हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड का है, जहां जंगली बीती रात जंगली हाथी सीकरी पंचायत में घुस गया. वहां हाथी ने तीन-चार ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा हाथी ने ग्रामीणों के फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि चतरा जिले के टंडवा प्रखंड की ओर से 6 हाथी हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में घुस गए हैं.
ये केरेडारी प्रखंड के कुठान-सलगा जंगल होते हुए रविवार की शाम यहां पहुंचे हैं और रातोरात जंगल से होते हुए सिकरी पंचायत के ऊपरी मोहडर में आ धमके और किसानों के फसल और घर को बर्बाद किया है. ऊपरी मोहडर के ग्रामीणों के अनुसार यहां पर भी हाथियों को देखा गया है. बड़कागांव सिकरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राम प्रसाद महतो एवं सीकरी पंचायत के मुख्य प्रतिनिधि कृष्णा सिंह ने हजारीबाग वन विभाग व प्रखंड प्रशासन से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा भुगतान करने की मांग की है.
झारखंड में जंगली हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ये जंगली हाथी कभी गांवों में घुसकर ग्रामीणों की फसलों को रौंद देते हैं तो कभी किसी की जान ले लेते हैं. कुछ दिन पहले रांची के बेड़ो में जंगली हाथी ने बरामदे में सो रही एक महिला को कुचल दिया था. वहीं गुमला में हाथी ने 50 वर्षीय व्यक्ति का पहले एक हाथ उखाड़ फेंका और फिर पटक-पटक कर घटनास्थल पर ही उसकी जान ले ली. हर बार घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी जाती है, लेकिन वन विभाग कुछ मुआवजा देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवा देता है. हालांकि इस बार हाथियों ने किसी की जान नहीं ली है फिर भी संबंधित विभाग को ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने की जरूरत है.