Johar live desk: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर जान दे दी। यह घटना रीवा जिले के सिरमौर तहसील की डोल पंचायत में हुई। मृतक की पहचान 26 साल के शिव प्रकाश त्रिपाठी के रूप में हुई है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि शिव प्रकाश और उनकी पत्नी प्रिया शर्मा के बीच घरेलू कलह थी। इसके अलावा, जांच में यह भी पता चला है कि प्रिया के किसी और शख्स से अवैध संबंध थे। शिव प्रकाश को इसकी भनक लगी थी, लेकिन उन्होंने ये बात किसी को नहीं बताई और अपनी शादी को बचाने की कोशिश की।
इस बीच, शिव प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें बैसाखी पर निर्भर होना पड़ा। इस दौरान, प्रिया अपने नवजात बच्चे को लेकर अपने मायके चली गई। शिव प्रकाश अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए कई बार गए, लेकिन प्रिया ने वापस आने से मना कर दिया और कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की।
इंस्टाग्राम पर लाइव आकर जान देना
घटना वाले दिन, शिव प्रकाश अपनी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गए हुए थे। लेकिन कथित तौर पर उन्हें अपमानित किया गया और उनके साथ मारपीट की गई। वह घर लौट आए और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। इसके तुरंत बाद, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो शुरू किया और जान दे दी।
पत्नी और सास की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में शिव प्रकाश की पत्नी प्रिया शर्मा और सास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रिया ने अपने पति की जान देने के दौरान किसी को सूचित नहीं किया और वह करीब 44 मिनट तक सुसाइड का लाइव वीडियो देखती रही। पुलिस ने बताया कि प्रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
Read also: आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी
Read also: जवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक पर कोर्ट ने लगाई मुहर, ट्रोल हुई धनश्री…