लोहरदगा: फुलसूरी कोठी टोली गांव में एक महिला ने अपने पति की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि फूलसूरी कोठी टोली निवासी अशोक सिंह के एकलौते पुत्र विक्रम सिंह कि उसकी पत्नी भवानी देवी ने लाठी से मार कर हत्या कर दी. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था.
भवानी अपने ससुराल में भी कम ही रहती थी. घटना के समय विक्रम जान बचाने की गुहार लगाता रहा, परंतु कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं पहुंचा. आसपास के लोगों का कहना है कि भवानी देवी अक्सर अपने पति से झगड़ा करती थी. उसने अपने सास-ससुर की भी पहले लाठी से मार कर हाथ पैर तोड़ दिया था. इस वजह से कोई भी उनके घर में किसी भी प्रकार के विवाद में नहीं जाता था.
घटना के समय में भी सभी लोग डर से विक्रम के घर नहीं पहुंचे थे. घटना को अंजाम देने के बाद भवानी ने लोगों को गुमराह करने के लिए शोर मचाया कि किसी ने उसके पति की हत्या कर दी है. परंतु पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भवानी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.