केरेडारी क्षेत्र के पंचायत चट्टी बारियातू नावाडीह टोला का निवासी युवक को पगार गांव में रहने वाली 4 बच्चे की मां से प्यार हो गया है. दरअसल युवक विधवा महिला के घर अक्सर आया जाया करता था. इस बीज परिजनों को संदेह होने पर उस महिला से इस बारे में पूछा. वहीं महिला और युवक ने अपना प्यार कबूल कर शादी करने की बात कह दी, जिसके बाद लड़का और विधवा महिला के परिजनों ने गांव के ही मंदिर में शादी करा दी.
बता दें कि पगार गांव निवासी शांति देवी की शादी 5 साल पहले तिलक महतो के साथ हुई थी. दोनों का दांपत्य जीवन सुखमय तरीके से बीत रहा था, इसी बीच 2 साल पहले बीमारी के चलते तिलक महतो की मौत हो गई. पति की मौत के बाद किसी तरह 4 बच्चों का भरण पोषण कर रही थी. इस दरमियान पगार गांव निवासी हरी नाथ महतो से दोस्ती हो गई. लड़का को महिला से प्यार हो गया, जिसके बाद युवक ने महिला से शादी करने का मन बना लिया था.