रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के 23वें स्थापना दिवस पर मंगलवार की रात रांची पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन के बीच नौ जगहों पर भाजपा द्वारा लगाए गए स्वागत शिविर से प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा होगी. इसको लेकर भाजपा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो कर आम जनता से रुबरु भी होंगे. एसपीजी से लेकरी छह आईएएस और पांच आईपीएस नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए प्रतिनियुक्त रहेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रास्ते में कई ऊंचे इमारतों पर स्नाइपर से लैश पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं. एक-एक स्वागत शिविर की जांच एसपीजी द्वारा कर लिया गया है.

रांची से खूंटी तक चार हजार जवानों की हुई है तैनाती

सुरक्षा मामले में डीआईजी अनूप बिरथरे से बातचीत में कहा कि झारखंड पुलिस की तैयारी पूरी है. सुरक्षा के हर बिंदुओं पर लगातार दिशा-निर्देश जवानों को दिए जा रहे हैं. रांची से खूंटी तक करीब 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, इसको लेकर सख्त निर्देश पदाधिकारी और जवानों को दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: 15 नवंबर को आत्मदाह करने की थी तैयारी, पुलिस ने आदिवासी कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

 

Share.
Exit mobile version