बोकारो। बोकारो जिले के पिण्डराजोरा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन बाराती की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जाता है कि बस की छत पर सवार होकर पिण्डराजोरा गांव निवासी घटियाली गांव में बारात में शामिल होने के लिये जा रहे थे। इसी दौरान बांधगोड़ा साइड स्थित रानीबांध तालाब के समीप बस की छत सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई ।
इस दुर्घटना में तीन बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। घायलों को बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।