रांची : सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की वजह से मंगलवार को भी बादल छाये रहे. राजधानी में ठंडी हवा भी चली. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने से 11 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहेगा. पहले मौसम विज्ञान केंद्र ने 8 मार्च तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था.
मंगलवार को दोपहर बाद मौसम साफ हो गया. बादल के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में संताल परगना के कोयलांचल में बारिश हुई. धनबाद के पुटकी में सबसे अधिक करीब 27 मिमी बारिश दर्ज की गयी. वहीं, संताल परगना में सारठ के आसपास भी करीब 10 मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची के आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.