Ranchi : उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम करवट लेने लगा है. तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच झमाझम बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. तेज बारिश और आंधी के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश होती रहेगी.
कई इलाकों में होगी बारिश (Weather Alert)
मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 से 12 अप्रैल के बीच दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान तूफानी हवा भी चलने का अनुमान है. बारिश के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में हीटवेव से राहत मिल सकती है. बारिश और आंधी के कारण शुक्रवार और शनिवार को अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. न्यूनतम तापमान भी इस दौरान घटकर करीब 20 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.
झारखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की है चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को झारखंड के कई हिस्सों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई है. कहीं-कहीं जोरदार बारिश की भी संभावना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने बताया “राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, गरज के साथ बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, पश्चिमी और उससे सटे मध्य भागों में भी बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.” उन्होंने बताया कि राज्य के तीन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read : झारखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : राजस्थान का ट्रक ड्राइवर गुमला में धराया, 30 लाख का माल जब्त
Also Read : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात,अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का हो अविलंब खुलासा
Also Read : शिक्षा मंत्री ने 224 चौकीदारों को बांटे नियुक्ति पत्र
Also Read : ड्रोन कैमरा, 3 लाख नगद के साथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
Also Read : कुंवर लोहरा को लगभग 2 साल बाद मिला न्याय
Also Read : अनिल टाइगर ह’त्याकांड : ATS की रिमांड पर सन्नी सिंह, रांची पुलिस जल्द करेगी खुलासा
Also Read : ठनका ठनकते ही स्कूल में मचा तहलका
Also Read : UPSC एग्जाम को लेकर रांची के इस इलाके में निषेधाज्ञा लागू