Ranchi : झारखंड सरकार जल्द ही राज्य के तीन जिलों सरायकेला-खरसावां, गिरिडीह और पलामू स्थित छह खनिज ब्लॉकों की नीलामी करने वाली है. इस प्रक्रिया को खान एवं भूतत्व विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है. इन ब्लॉकों में सरायकेला-खरसावां में तीन स्वर्ण खनिज ब्लॉक, पलामू में एक ग्रेफाइट और गिरिडीह में कॉपर तथा बेस मेटल के एक-एक खनिज ब्लॉक शामिल हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में अतिरिक्त राजस्व संग्रहण के नए स्रोतों की खोज पर जोर दिया है. इसके तहत खान एवं भूतत्व विभाग खनिज ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया को गति दे रहा है.
टॉप कॉपर उत्पादक राज्यों में है झारखंड
झारखंड देश के अग्रणी कॉपर उत्पादक राज्यों में से एक है, जहां देश के 21 प्रतिशत तांबे का उत्पादन होता है. इन खनिजों की नीलामी से राज्य सरकार को राजस्व में वृद्धि होगी, साथ ही खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
पोंची ग्रेफाइट ब्लॉक का एलवाई जारी
पलामू जिले के पोंची ग्रेफाइट ब्लॉक की नीलामी नवंबर 2023 में पूरी हो चुकी है और इसे 752.05 प्रतिशत पर बेचा गया. इस ब्लॉक का ई-नीलामी भी विभाग की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस ब्लॉक का एलवाई (लेटर ऑफ इंटेंट) जल्द जारी किया जाएगा, जिससे उत्खनन कार्य शुरू होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
केंद्र ने भी नीलामी का दिया था निर्देश
इससे पहले, जुलाई 2023 में केंद्रीय खनन मंत्रालय ने राज्य सरकार को कई खनिज ब्लॉकों की नीलामी करने का निर्देश दिया था. मंत्रालय ने चेतावनी दी थी कि यदि राज्य सरकार ऐसा नहीं करती है, तो केंद्र स्वयं इन खदानों की नीलामी करेगा. इसके बाद खान और खनिज (विकास और रेगुलेशन) संशोधन बिल-2021 को संसद से पास किया गया था, जिसके तहत राज्य सरकार को समयबद्ध तरीके से खनिज ब्लॉकों की नीलामी करनी होती है.
Also Read: शीतलहर का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट