रांची : झारखंड की किसी भी नदी का पानी सेफ नहीं है. खासकर जानवरों और मछलियों के लिए. पानी के प्रदूषित होने के कारण मछलियां मर रही हैं. जानवरों को भी कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. इसका खुलासा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंतत्रण बोर्ड की रिर्पोट में हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, जानवरों और मछलियों के लिए पानी में बायलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड की मात्रा 1.2 मिलीग्राम से कम होनी चाहिये. जबकि झारखंड की नदियों में इसकी मात्रा सात मिलीग्राम प्रति लीटर से लेकर 1.5 मिलीग्राम प्रति लीटर तक है. इसकी वजह से काफी संख्या में मछलियां मर रही हैं और जानवरों को भी कई तरह की बीमारियां हो रही है.
कई जगहों पर नदियां हो गई हैं प्रदूषित
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार सभी नदियां कई जगहों पर प्रदूषित हो गई हैं. वहां पानी में ऑक्सीजन की कमी तेजी से बढ़ती जा रही है. गर्गा नदी का पानी तालमुचू ब्रिज बोकारो के पास प्रदूषित हो गया है. वहां बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड 4.2 मिलीग्राम प्रति लीटर हो गई है. जबकि बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड दो से तीन मिलीग्राम प्रति लीटर से कम होना चाहिये. इसी तरह शंख, स्वर्णरेखा और नलकरी नदी में भी ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जा रही है. प्रदूषण बोर्ड की जांच रिपोर्ट के अनुसार, तिलैया डैम, चांडिल डैम का पानी जानवरों और मछलियों के लिए सेफ है. बाकी जगहों पर ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई है. ऑक्सीजन की मात्रा कम होने की वजह प्रदूषण का बढ़ना होता है.
कौन नदी कहां है प्रदूषित और क्या है मानक
नदी का नाम किस जगह जांच कितना बीओडी कितना है बीओडी का मानक
गर्गा-तलमच्चो तलमच्चो ब्रिज 4.2मिलीग्राम प्रति लीटर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा नामकुम ब्रिज 3.2 मिलीग्राम प्रति लीटर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा टाटीसिल्वे 3.3 मिलीग्राम प्रति लीटर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा जमशेदपुर 7.0 मिलीग्राम प्रति लीटर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
जुमार कांके 3.1 मिलीग्राम प्रति लीटर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
किस नदी में किस जगह ऑक्सीजन की मात्रा बॉर्डर लाइन में
नदी का नाम किस जगह जांच कितना बीओडी कितना है बीओडी का मानक
शंख बोलवा सिमडेगा 2.1मिलीग्राम प्रतिलीटर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा गेतलसूद 2.7 मिलीग्राम प्रति लीटर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा मूरी रोड ब्रिज 2.6 मिलीग्राम प्रति लीटर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
नलकरी पतरातू 2.9 मिलीग्राम प्रति लीटर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
किस नदी में किस जगह का पानी जानवरों व मछलियों के लिए सेफ नहीं
नदी का नाम जगह बीओडी की मात्रा जानवरों के लिये पानी में कितना है बीओडी का मानक
गर्गा तलमच्चो ब्रिज 4.2 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
शंख बोलवा सिमडेगा 2.1 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा हटिया डैम 1.9 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा नामकुम 3.2 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा टाटीसिल्वे 3.3 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा गेतलसूद डैम 2.7 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा मूरी रोड 2.6 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
स्वर्णरेखा जमशेदपुर 7.0 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
दामोदर धनबाद 2.0 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
जुमार कांके डैम 3.1 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम
नलकरी पतरातू डैम 2.9 मिलीग्राम प्रति लीटर 1.2 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम