रांची : राजधानी में एक बड़ी आबादी को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर पानी की जमकर बर्बादी हो रही है. यह पानी की बर्बादी हम नहीं बल्कि विभाग कर रहा है. इसके बावजूद जिम्मेवारों ने आंखें मूंद रखी है. इतना ही नहीं इस अनदेखी की वजह से कई लोग घायल भी हो रहे है. बूटी मोड़ चौधरी पेट्रोल पंप के समीप महावीर नगर गेट के सामने रोड बनाने के नाम पर खुदाई की गई. जहां जेसीबी के द्वारा कई पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जिसकी आजतक रिपेयरिंग नहीं कराई गई है. वहीं पानी के लगातार बहने की वजह से वहां पर गड्ढे हो गए है. झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री और समाजसेवी निपु सिंह ने विभाग से तत्काल इस समस्या के समाधान करने की मांग की है.
बह रहा हजारों लीटर पानी
उन्होंने कहा कि हर दिन लाखों लीटर से अधिक पानी बर्बाद हो रहा है. पानी के लिए जनता तरस रही है. दूसरी तरफ पानी की बर्बादी हो रही है. यह पानी लीकेज रोड के किनारे हो रहा है जिससे रोड भी जर्जर होता जा रहा है. इस रोड से अधिकारी-मंत्री सभी गुजरते है. फिर भी समस्या को कोई देखने वाला नहीं है. वहीं डिवाइडर बन जाने के बाद सड़क की चौड़ाई फिलहाल कम हो गई है. इस वजह से एक्सीडेंट होने की संभावना काफी बढ़ गई है.