खूंटी : दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी, खेत और तालाब पानी से लबालब भर गया है. वहीं कोयल नदी, कारो नदी और पंचघाघ नदी भी उफान पर है. भारी बारिश के कारण कई लोगों का घर तो कई लोगों के घरों की दीवार भी गई गिर गई है. बिरहू गांव के प्रफुल्ल महतो का भी घर गिर गया. हादसे से पहले प्रफुल्ल महतो अपने परिवार के साथ बाहर निकल गए थे, जिसके कारण सभी की जान बच गई, लेकिन दो बकरी मलबे में दब गई, जिससे दोनों की मौत हो गई. जिले में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जगह-जगह जलजमाव की समस्या हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.