रांची : झारखंड में हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार 5 दिसंबर को झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. राजभवन के बिरसा मंडप में दोपहर 12.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.
इस मंत्रिमंडल विस्तार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के छह, कांग्रेस के चार, और राजद के एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दी जाएगी. इसके अलावा प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी का भी शपथ ग्रहण होगा, जो विधानसभा सत्र से पहले नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
कांग्रेस की बैठक में मंत्रियों का हो गया चयन
कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के नाम को लेकर दिल्ली में मंगलवार को मैराथन बैठकें हुईं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और अन्य नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल से चर्चा की. इस दौरान 16 कांग्रेस विधायकों की सूची आलाकमान को सौंपी गई. कांग्रेस के चार विधायक मंत्री बनाए जाएंगे, जिनमें प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और दीपिका पांडेय सिंह के नाम प्रमुख हैं.
झामुमो और राजद के ये विधायक बनेंगे मंत्री
झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास सबसे अधिक मंत्री पद होंगे. रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, हफीजुल हसन समेत कई पुराने चेहरों के साथ-साथ महिला कोटे से लुइस मरांडी और सविता महतो का नाम चर्चा में है. नए चेहरों में अनंत प्रताप देव का नाम आगे है. वहीं, राजद के एकमात्र मंत्री पद के लिए देवघर के विधायक सुरेश पासवान का नाम सबसे आगे है. वे राजद विधायक दल के नेता भी हैं.
हेमंत ने 28 नवंबर को ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके नेतृत्व में आइएनडीआइए के घटक दलों ने विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीतीं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34, कांग्रेस ने 16, राजद ने चार और भाकपा-माले ने दो सीटें जीतीं.
Also Read: गिरिडीह पुलिस ने सूझबूझ से किया अनुसंधान , प्रेमिका के होने वाले मंगेतर को फंसाने की थी साजिश