नई दिल्ली:  कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को खड़ा किया है. जिसका की आज राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इन दोनों सीटों पर पांचवें चरण यानी की 20 मई को चुनाव होगा. मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. इससे पहले राहुल अमेठी से चुनाव लड़ते थे, लेकिन कांग्रेस ने अंतिम समय में उनकी सीट अमेठी से बदलकर रायबरेली कर दी. वहीं राहुल की जगह अमेठी सीट पर किशोरी लाल शर्मा प्रत्याशी बनाया.

बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी ने स्मृति ईरानी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला किशोरी लाल शर्मा से करेंगे. इससे पहले 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच चुनावी मुकाबला हुआ था. लेकिन इस बार पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए नया दांव चला है. ऐसे में देखना यह है कि इस सीट पर कौन जीत हासिल करेंगे.  वहीं रायबरेली से बीजेपी ने दूसरी बार दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह आमने-सामने होंगे.

Share.
Exit mobile version