पटना : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार खत्म हुआ. बिहार की राजधानी पटना से बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की डेट आ गई है. रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर देश की अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन 24 सितंबर से चलेगी. इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को दी है. बता दें कि पटना-हावड़ा के बीच की दूरी करीब 530 किलोमीटर है, जिसे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महज साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी. अगस्त में इस ट्रेन के ट्रायल हुए थे और तब से इसके शुरु होने का इंतजार था.
जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर को दोपहर में लगभग 12.30 बजे पटना जंक्शन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया जाएगा. रेलवे बोर्ड से उद्घाटन तिथि मिलते ही रेल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
बिहार से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड की ओर से जल्द ही किराया और समय सारणी तय कर दी जाएगी. रेलवे बोर्ड को बहुत पहले ही समय सारणी उपलब्ध करा दी गई है. बता दें कि पटना से हावड़ा की दूरी 530 किलोमीटर है. ट्रायल रन के दौरान इसे 6.30 घंटे में पूरा किया जा चुका है. बता दें कि पटना-हावड़ा बंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पिछले महीने ही हो गया था. मगर अब तक इसके संचालन की घोषणा नहीं हुई थी. यात्रियों को कई दिनों से इस ट्रेन के चलने का इंतजार था.
फिलहाल पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का फाइनल टाइम टेबल नहीं जाया है. माना जा रहा है कि इस ट्रेन का पटना से खुलने का समय सुबह 8 बजे और हावड़ा पहुंचने का समय दोपहर ढाई बजे हो सकता है. हावड़ा से शाम में करीब 4 बजे रवाना होकर रात में करीब 10.30 बजे वापस पटना लौटने की संभावना है. ट्रायल के दौरान यही टाइमिंग थी.
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.