हजारीबाग। हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत कोनार डैम किनारे से एक गिद्ध के शरीर में मशीनी उपकरण लगा देख चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने गिद्ध को पकड़ा और उसके शरीर पर काले रंग का मशीनी उपकरण देख मामले की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दिया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टिया में मशीनी उपकरण एक ट्रैकर जैसा देखने में प्रतीत हो रहा है. वन विभाग ने गिद्ध को रेस्कयू कर अपने सुरक्षित स्थान पर रखा है. इस मामले में पुलिस ने मशीनी उपकरण को जब्त कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटे है.
पक्षियों को ट्रैक करने के लिए लगाया जाता है ट्रैकर
पुलिस विभाग के लोगों का कहना है कि गिद्ध के शरीर पर लगा मशीनी उपकरण एक ट्रैकर है. पक्षियों में यह उपकरण उसे ट्रैक करने के लिए लगाया जाता है. वन विभाग पूरे की जांच कर रही है. ट्रैकर का सत्यापन कराया जा रहा है.